Harda News: जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल कराई, एकता दिवस की पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ
हरदा : विधान सभा चुनाव निर्विध्न और सफलतापूर्वक करने हेतु आज पुलिस अधीक्षक सजीव कुमार कंचन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवम सभी थाना एवम चौकी प्रभारी द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल कराई गई। आरमोरर द्वारा परेड में उपस्थित सभी
अधिकारी कर्मचारियों को टियर गैस संबंधी ट्रेनिंग दी गई। सभी को टियर गैस गैन से सेल को चला कर बताया गया। उसके बाद परेड मे उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन द्वारा 31अक्टूबर को एकता दिवस के अवसर पर एकता शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में sdop टिमरनी श्रीमती आकांक्षा तालया, sdop हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा, sdop खिरकिया श्री जे यू सिद्दीकी, रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर, निरीक्षक सुशील पटेल, निरीक्षक अमित भावसार, निरीक्षक गजीवती, उनि अनिल सिंह गुर्जर, उनि घनश्याम शर्मा एवम 95 अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारि उपस्थित रहे।