ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

Harda News : जिले में कुल मतदाता 425595, पुरूष 219360, महिला 206229 तथा अन्य 6, पत्रकार वार्ता में कलेक्टर श्री गर्ग ने दी जानकारी –

हरदा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर कर दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में अब कुल 425595 मतदाता हो गये है, जिनमें 219360 पुरूष, 206229 महिला तथा 6 अन्य मतदाता शामिल है। उन्होने बताया कि इसमें से हरदा विधानसभा में कुल 235975 मतदाता हो गये है, जिनमें 121566 पुरूष, 114404 महिला तथा 5 अन्य मतदाता शामिल है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 189620 मतदाता हो गये है, जिनमें 97794 पुरूष, 91825 महिला तथा 1 अन्य मतदाता शामिल है। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले की मतदाता सूची में 3997 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये है।

15320 नये मतदाता जुड़े –

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की पुनरीक्षण अवधि में कुल 15320 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये, जिनमें से 6595 पुरूष, 8720 महिला व 5 अन्य मतदाता शामिल है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण अवधि में कुल 7015 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये, जिनमें से 2937 पुरूष, 4077 महिला व 1 अन्य मतदाता शामिल है। हरदा विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण अवधि में कुल 8305 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये, जिनमें से 3658 पुरूष, 4643 महिला व 4 अन्य मतदाता शामिल है।

8796 मतदाताओं के नाम काटे गये –

- Install Android App -

पुनरीक्षण अवधि में मृत्यु एवं स्थानान्तरण के कारण कुल 8796 मतदाताओं के नाम काटे गये, जिनमें से 4020 पुरूष व 4776 महिला मतदाता शामिल है। इनमें से टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 4424 मतदाताओं के नाम काटे गये, जिनमें से 1840 पुरूष व 2584 महिला मतदाता शामिल है। हरदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 4372 मतदाताओं के नाम काटे गये, जिनमें से 2180 पुरूष व 2192 महिला मतदाता शामिल है।

10527 मतदाताओं ने संशोधन कराया –

पुनरीक्षण अवधि में कुल 10527 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों में संशोधन करवाया है, जिनमें से 5933 पुरूष व 4594 महिला मतदाता शामिल है। इनमें से टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 4806 मतदाताओं के नाम काटे गये, जिनमें से 2741 पुरूष व 2065 महिला मतदाता शामिल है। हरदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 5721 मतदाताओं के नाम काटे गये, जिनमें से 3192 पुरूष व 2529 महिला मतदाता शामिल है।

2018 के निर्वाचन की तुलना में 40813 मतदाता बढ़े –

गत विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले में कुल मतदाता 384782 थे, जबकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद इस विधानसभा निर्वाचन में मतदाता 425595 हो गये है। इस तरह कुल 40813 मतदाता बढ़ गये है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 के निर्वाचन में कुल मतदाता 170502 थे, जबकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद इस विधानसभा निर्वाचन में मतदाता 189620 हो गये है। इस तरह कुल 19118 मतदाता बढ़ गये है। हरदा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 के निर्वाचन में कुल मतदाता 214280 थे, जबकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद इस विधानसभा निर्वाचन में मतदाता 235975 हो गये है। इस तरह कुल 21695 मतदाता बढ़ गये है।