हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियां जिले में आयोजित की जा रही है। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को टॉर्च रैली के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के ग्राम कोलीपुरा, रिजगांव, खेड़ीनीमा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में टार्च रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा नगर परिषद टिमरनी द्वारा वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 9 व 10 में जागरूकता रैली निकाली गई तथा नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
ब्रेकिंग