Harda News: डेंगू से बचाव के लिए पानी जमा न होने देवें | Protection against water accumulation by rating.
हरदा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में डेंगू नियंत्रण गतिविधि के तहत बुधवार को हंडिया में 48 मकानों मे सर्वे कार्य किया गया। सर्वे के दौरान कुल 157 कंटेनरों को चेक किया गया जिसमें 13 कंटेनर में लार्वा पाया गया, जिनका विनिष्टिकरण किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में जल जमाव के कारण मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बढने के कारण मच्छर जनित रोगों की संभावना बढ जाती है। उन्होने सलाह दी है कि इन बीमारियों से बचाव के लिए जनसामान्य को अपने घरों के आसपास जमा ना होने देने, कूलर, टायर, गमलों आदि में जमा पानी की निकासी की व्यवस्था करें। उन्होने बताया कि डेंगू फैलाने वाला एडिज मच्छर रूके हुए साफ पानी में अंडे देता है जिससे लार्वा और प्यूपा बनकर वयस्क मच्छर विकसित होता है। मच्छरों से बचाव के लिए घर में पानी से भरे बर्तनों में 3 दिन से अधिक दिनों तक पानी जमा न रहने दें, पानी से भरे बर्तनों, टंकी आदि को ढॅंककर रखे। इसमें बरसात का पानी जमा होने के कारण मच्छर पनपते है जो बीमारी की संभावना को बढाते हैं। मच्छर भगाने वाले साधनों का उपयोग करें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह से उपचार लेवे। किसी भी प्रकार का बुखार आने पर खून की जॉच अवश्य करावें। सिरदर्द, बुखार, जोडों में दर्द, उल्टी, आँखो में दर्द होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह से उपचार लेवे।