हरदा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने जिले के 3 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के आसपास 4 या अधिक व्यक्तियों के समूह एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधात्मक आदेश आज से 5 मार्च तक प्रभावशील रहेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय हरदा, नवीन हाई स्कूल हरदा को संवेदनशील परीक्षा केन्द्र माना गया है। इन तीनों परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत आज से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे।
________________________________