हरदा : सोनतलाई उपनहर के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि सुचारू नहर संचालन, जल प्रबन्धन तथा नहरों के अंतिम छोर तक पर्याप्त जल प्रवाह उपलब्ध कराने के लिये ओसराबंदी व्यवस्था लागू की गई है। उन्होने बताया कि डगावाशंकर, लालपुरा, अमरापुर, छुरीखाल, लालमाटी, रोलगांव एवं खामा उपशाखा नहरों में मंगलवार 6 फरवरी सुबह 8 बजे से 9 फरवरी शुक्रवार सुबह 8 बजे तक सायफन पम्प एवं नहर की सभी उपशाखा बंद रहेंगी। इसी प्रकार पहटगांव उपशाखा में मंगलवार 6 फरवरी सुबह 8 बजे से 9 फरवरी शुक्रवार सुबह 8 बजे तक सायफन पम्प एवं नहर की सभी उपशाखा बंद रहेंगी। इसके अलावा सोनतलाई उपशाखा के 1 एल, 2 एल, 2 आर, 2 आरए, 3 आर, 3 आरए, 4 आर व 7 एल नहर प्रणाली तथा झांझरी माईनर की 4 आर, 9 आर, 6 एलबी, 10 एल, 12एल, 14एल, 14एलए नहर प्रणाली में मंगलवार 6 फरवरी सुबह 8 बजे से 9 फरवरी शुक्रवार सुबह 8 बजे तक सायफन पम्प एवं नहर की सभी उपशाखा बंद रहेंगी।
________________________________