Harda news: निरीक्षक संजय चौकसे होगे टिमरनी थाना प्रभारी
Harda जिले के टिमरनी थाने के नए थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे को बनाया गया है। पीचक्यू भोपाल से 29 मई को आदेश जारी हुए है। जिसमे निरीक्षक संजय चौकसे को टिमरनी थाने का प्रभारी बनाया गया है।
मालूम हो कि श्री चौकसे नर्मदा पुरम जिले के सिवनी मालवा में अपनी सेवाएं दे चुके।