हरदा : 64 वे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हरदा की पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, विशेष न्यायाधीश श्री अनूप त्रिपाठी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गोड़ा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने शहीदों के परिवारजनों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने इस अवसर पर गत एक वर्ष में देश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की नामावली का वाचन किया । उन्होंने बताया कि देशभर में गत 1 वर्ष में 188 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, जिनमें से 17 शहीद पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश के शामिल है।