ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

Harda news: बिजली के खंभों पर भाजपा के झंडे लगाए, कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल और केंद्रीय कृषि मंत्री की शिकायत की निर्वाचन आयोग से की

हरदा। हरदा विधान सभा भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की शिकायत जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से गुरुवार को की। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई कि भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ने नामांकन रैली के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिजली के खंभों पर भाजपा के झंडे लगाए। साथ ही घंटाघर के सामने बीच सड़क पर टेंट लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की आमसभा प्रताप टॉकीज चौराहे पर की। इस कारण मार्ग बंद होने से लोगों को 5 घंटे तक परेशान होना पड़ा।

- Install Android App -

क्या है शिकायत पत्र में।

प्रति
श्रीमान जिला निर्वाचन अधिकारी जिला हरदा

विषय :- हरदा भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने बाबत।

महोदय जी

उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन हैं कि हरदा विधानसभा क्रमांक 135 के भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के द्वारा हरदा शहर मे खेड़ीपुरा से नामांकन रैली निकली गई जिसके दौरान बिजली के खंभों पर भाजपा के झंडे लगाए गए साथ ही घंटाघर के ठीक सामने बीच सड़क पर बड़ा टेंट लगाकर भी आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया गया। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को हरदा शहर के प्रताप टाकीज चौक पर आमसभा की गई जिसमे सभा स्थल के पास स्थित नेहरू पार्क की बॉउन्ड्री एवं म.प्र.म क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय की दीवारों एवं बाउन्ड्री पर भी भाजपा के झंडे बांधे गए साथ ही सभा के लिए शहर के कई मार्गों को प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया जिसके चलते शहर की जनता को लगभग 5 घंटे तक परेशान होना पड़ा।

भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल की नामांकन रैली एवं आमसभा मे खुलेआम आदर्श आचरण संहिता की धज्जियां उड़ाई गई क्योंकि सभा एवं रैली के दौरान शासकीय संपत्तियों पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे / बैनर लगाए गए हैं जोकि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हैं।

अतः निवेदन हैं कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल एवं केन्द्रीय मंत्री एवं दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएं

गगन अग्रवाल (एडवोकेट)

प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी हरदा

संलग्न शासकीय संपत्ति पर लगे भाजपा के झंडों की फोटो

प्रतिलिपि:- श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय भोपाल, मध्यप्रदेश