ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

Harda News : मतदाता सूची 29.33 प्रतिशत युवा मतदाता शामिल है

हरदा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की मतदाता सूची में कुल 29.33 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 30.23 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है। हरदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 28.60 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है।
जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 15627 मतदाता है, जिसमें 8423 पुरूष तथा 7204 महिलाएं मतदाता शामिल है। इसी तरह 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 109209 है, जिसमें 56339 पुरूष तथा 52870 महिलाएं शामिल है।

- Install Android App -

इसी तरह 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के 11636 है, जिसमें 59004 पुरूष तथा 52632 महिलाएं शामिल है। जिले में 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के 78335 है, जिसमें 40019 पुरूष तथा 38316 महिलाएं शामिल है। जिले में 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 57952 है, जिसमें 29272 पुरूष तथा 28680 महिलाएं शामिल है। जिले में 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 33756 है, जिसमें 17666 पुरूष तथा 16090 महिलाएं शामिल है। जिले में 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के 14217 है, जिसमें 6678 पुरूष तथा 7539 महिलाएं शामिल है। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4863 है, जिसमें 1959 पुरूष तथा 2904 महिलाएं शामिल है।