हरदा : मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज 2023 के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उपवन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री संजय जैन, सहायक संचालक शिक्षा श्री डी.एस. रघुवंशी, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा श्री डी.के. साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय हाई स्कूल धौलपुरकला, द्वितीय स्थान सी.एम. राईज उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया तथा तृतीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की टीम ने प्राप्त किया। वन मण्डलाधिकारी हरदा ने बताया कि प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र तथा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया है। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज 2023 में जिले का ऑनलाइन प्रतिनिधित्व करेगी।
ब्रेकिंग