Harda news: महिला जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य का आरोप जिला पंचायत CEO ने किया अभद्र व्यवहार, कलेक्टर संभाग आयुक्त को की शिकायत, सीईओ बोले आरोप झूठे है।

हरदा। हरदा जिले के वार्ड क्रमांक 3 की जिला पंचायत सदस्य रेखा बड़ोदिया ने जिला कलेक्टर और संभाग आयुक्त को शिकायत की है।शिकायत में जिला पंचायत सदस्य रेखा बड़ोदिया ने आरोप लगाया कि बीते दिनों जिला पंचायत में एक बैठक आयोजित हुई थी। उस बैठक में मेरे साथ जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। जबकि में एक महिला जनप्रतिनिधि हु।
इधर जिला पंचायत सदस्य के आरोप पर मकड़ाई एक्सप्रेस ने जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया से चर्चा कर उनका पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि आरोप झूठे है। में महिलाओं का सम्मान करता हु। बीते डेढ़ वर्ष में मेने आज तक मेरे स्टाफ की किसी महिला कर्मचारी से भी अभद्र व्यवहार नहीं किया। जिला पंचायत सदस्या के आरोप झूठे है। बैठक में सभी लोग थे। बैठक समाप्त होने के बाद में बाहर निकल कर चला गया था।
क्या है शिकायत पत्र,,
प्रति,
श्रीमान जिलाधीश महोदयजी
जिला हरदा (म.प्र.)
विषय:- महिला जन प्रतिनीधि से अभद्र व्यवहार करने हेतु बावत्।
महोदयजी,
विब्रम निवेदन है कि श्रीमति रेखा बड़ोदिया (सहकारिता विभाग अध्यक्ष) पति नानकदास बड़ोदिया निवासी वार्ड क 03 हरदा जिला हरदा निवासी हूँ। आज दिनांक 07-08-2024 को जिला पंचायत सभाग्रह में बैठक के दौरान जिला पंचायत CEO सिनोनिया द्वारा जिला पंचायत सभापति के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि इस मामले पर उचित जॉच एंव कार्यवाही किये जाने की जल्द जल्द से कृपा करें।
दिनांक:- 07.08.2024
धन्यवाद
आवेदिका
रेखा बड़ोदिया
मो.6265508071
प्रतिलिपी :- 1. जिला पंचायत अध्यक्ष महोदयजी हरदा।
2. संभाग आयुक्त नर्मदापुरम
ये खबर भी देखे