jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

Harda news:  महिला जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य का आरोप जिला पंचायत CEO ने किया अभद्र व्यवहार, कलेक्टर संभाग आयुक्त को की शिकायत, सीईओ बोले आरोप झूठे है।

रोहित सिसोनिया सीईओ जिला पंचायत हरदा

हरदा। हरदा जिले के वार्ड क्रमांक 3 की जिला पंचायत सदस्य रेखा बड़ोदिया ने जिला कलेक्टर और संभाग आयुक्त को शिकायत की है।शिकायत में जिला पंचायत सदस्य रेखा बड़ोदिया ने आरोप लगाया कि बीते दिनों जिला पंचायत में एक बैठक आयोजित हुई थी। उस बैठक में मेरे साथ जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। जबकि में एक महिला जनप्रतिनिधि हु।

इधर जिला पंचायत सदस्य के आरोप पर मकड़ाई एक्सप्रेस ने जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया से चर्चा कर उनका पक्ष जाना  तो उन्होंने कहा कि आरोप झूठे है। में महिलाओं का सम्मान करता हु। बीते डेढ़ वर्ष में मेने आज तक मेरे स्टाफ की किसी महिला कर्मचारी से भी अभद्र व्यवहार नहीं किया। जिला पंचायत सदस्या के आरोप झूठे है। बैठक में सभी लोग थे। बैठक समाप्त होने के बाद में बाहर निकल कर चला गया था।

- Install Android App -

क्या है शिकायत पत्र,,

प्रति,

श्रीमान जिलाधीश महोदयजी

जिला हरदा (म.प्र.)

विषय:- महिला जन प्रतिनीधि से अभद्र व्यवहार करने हेतु बावत्।

महोदयजी,

विब्रम निवेदन है कि श्रीमति रेखा बड़ोदिया (सहकारिता विभाग अध्यक्ष) पति नानकदास बड़ोदिया निवासी वार्ड क 03 हरदा जिला हरदा निवासी हूँ। आज दिनांक 07-08-2024 को जिला पंचायत सभाग्रह में बैठक के दौरान जिला पंचायत CEO सिनोनिया द्वारा जिला पंचायत सभापति के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि इस मामले पर उचित जॉच एंव कार्यवाही किये जाने की जल्द जल्द से कृपा करें।

दिनांक:- 07.08.2024

धन्यवाद

 

आवेदिका

रेखा बड़ोदिया

मो.6265508071

प्रतिलिपी :- 1. जिला पंचायत अध्यक्ष महोदयजी हरदा।

2. संभाग आयुक्त नर्मदापुरम

ये खबर भी देखे

मंगल होम सिटी कॉलोनी नर्मदा जल की पाइप लाइन से जोड़ना था कनेक्शन, बीते दो माह नहीं पहुंचे नपा के कर्मचारी, जिला जनसुनवाई में भी नहीं हुई सुनवाई।