ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

Harda News: यातायात पुलिस ने कि बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही

हरदा : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है । जिसके तहत हरदा यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 01.04.2019 से पूर्व के पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों पर HSRP अनिवार्य रूप से लगाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

- Install Android App -

जिसके तहत पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा हरदा शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें यातायात पुलिस द्वारा बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (HSRP) वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई साथ ही अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 44 चालकों पर चालान कर 16300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया । एवं वाहन चालकों को हाई सिक्योरीटी नम्बर प्लेट लगवाने की समझाईस दी गई
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया की HRSP प्लेट एल्युमिनियम से बनी होती हैं । इसे विभिन्न वाहन संबंधी अपराधों से निपटने के लिये उन्नत सुरक्षा सुविधाओं , छेड़छाड़ और अनधिकृत हटाने से रोकने के लिए विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया है। एचएसआरपी की खासियत इसकी स्थायी पहचान संख्या है, जिसे लेजर के जरिए प्लेट पर अंकित किया जाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है ।
थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश ने बताया की HRSP लगाने के लिये स्वयं भी https://bookmyhsrp.com के माध्यम से वाहन संबंधी जानकारी भरकर ऑन लाईन बुक कर सकते है । बुक की गई नंबर प्लेट संबंधित डीलर के पास 03-04 दिवस में प्राप्त हो जाती है ।
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अन्य नम्बर प्लटो से इस प्रकार अलग है ।
1-HSRP नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना बेहद मुश्किल है, जिससे नकली नंबर प्लेट बनाना असंभव हो जाता है।
2- वाहन चोरी होने पर वाहन चोर वाहन की नम्बर प्लेट बदल देते हैं, जिससे पुलिस को उस चोरी हुए वाहन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है । HSRP नॉन-रिमूवेबल ,स्नैप-ऑन लॉक के साथ आते हैं और इन्हें बदलना मुश्किल होता है , जिससे यह चोरी हुई वाहनों का पता लगाने आसानी होगी ।
3- इसमें वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नम्बर सहित सभी जानकारियों का केंद्रीकृत डेटाबेस स्टोरेज होता है ।
4- कई लोग नम्बर प्लेटो पर रजिस्ट्रेशन नम्बरों को बड़े अथवा छोटे साईज में लिखवाते है ,जो गलत है । HSRP में रजिस्ट्रेशन नम्बरों को प्रदर्शित करने के लिए एक सुसंगत प्रारूप होता है, जिससे नम्बर प्लेट की अस्पष्ट डिजाईन के कारण होने वाली उलझन को कम किया जा सकता है ।