Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संकेतक चिन्हों की दी जानकारी!
हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है । इसी तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा संस्कार स्कूल के बच्चों को यातायात थाने का भ्रमण कराया गया । जिसमें उन्हे यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली बताई गई की किस प्रकार यातायात पुलिस कार्य करती ।
थाना प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई । यातायात संकेतों एवं चिन्हों को बताया गया , थाना में रखे यातायात उपकरणों जैसे ब्रीथ एनालाईजर, स्पीड राडार गन, इंटरसेप्टर व्हीकल , स्प्रींग पोस्ट , स्टापर, आदि की जानकारी देकर उपकरणों को चला कर दिखाया गया । थाना प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों का जबाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया ।
बच्चो का कहना है।
आज हमे यातायात थाना देखने को मिला एवं हमने थाने में पुलिस द्वारा उपयोग की जाने वाली मशीनों को देखा समझा ।
पंशुल बाँके कक्षा 6 वी
संस्कार विद्धापीठ स्कूल हरदाट्रॉफिक पुलिस ने हमे हमे सड़क पर किस तरफ वाहन चलाना चाहिए , सिग्नल,संकेत चिन्ह , ओर कई सारे नियम सीखाऐ जो हमे वाहन चलाते समय काम आयेंगे ।
नीमेश राठौर कक्षा 8 वी
संस्कार विद्धापीठ स्कूल हरदायातायात पुलिस ने सड़क पर चलने के नियमों को बताये , जिनका पालन करने पर हम दुर्घटनाओं से बचते है । थाने में मिली जानकारीयों को हम अपने जीवन में उतारकर उनका पालन करेंगे ।
महक किरार कक्षा 11 वी
संस्कार विद्धपीठ स्कूल हरदा