हरदा | सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बैरागढ़ इलाके में रविवार को एक युवक शुभम (कारपेंटर ) पर बैरागढ़ के तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे शुभम घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक को उसकी पीट पर तीन, बाएं हाथ के बाजू पर घाव के निशान है।
पुलिस ने बताया बैरागढ़ निवासी शुभम रविवार रात को अपने काम से बाजार के लिए निकला था। इसी दौरान उसको मोहल्ले में रहने वाले वीरू और उसके दो साथियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। झगड़े का कारण अभी पता नही चल पाया है।