हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई। अधिसूचना की प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, एवं ग्राम पंचायतो के कार्यालयों के सूचना पटल पर प्रकाशित की गयी ।
जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे । नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित है । उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान 17 नवंबर को प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक संपन्न होगा और मतगणना 3 दिसंबर को संपन्न होगी।