हरदा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक जमा होंगे। शनिवार व रविवार को निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंटस एक्ट 1881 के अंतर्गत प्रदेश में अवकाश रहता है इसलिये नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिये अब केवल एक ही दिन 30 अक्टूबर शेष रह गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने व चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही 2 नवम्बर को सम्पन्न होगी।
ब्रेकिंग