हरदा : प्रदेश स्तरीय स्कूल चले कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बैरागढ़़ विस्फोट दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर श्री बलवंत पटेल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य आईटीआई कॉलेज ने आईटीआई में निवासरत परिवारों के बच्चों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और पढ़ाई और करियर संबंधित विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने उपस्थित बच्चों को शिक्षा विभाग से संबंधित हर संभावित मदद प्रदान करने के लिये आश्वस्त किया।
ब्रेकिंग