harda news : श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, 137 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद, CM ने भजन भी गाये जिस पर कृषि मंत्री झूम उठे !
मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को हरदा पहुंचे। यहां वे कृषि मंत्री की ओर से कराए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने भजन गाये, जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल झूम उठे। वहीं कथा के अंतिम दिन 137 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह संपन्न हुआ, जिन्हें सीएम शिवराज ने आशीर्वाद दिया।
कथा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भजन गाया, जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शाल और गौ माता की मूर्ति भेट की गई। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कथा का श्रवन भी किया। वहीं कथा के अंतिम दिन 137 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह संपन्न हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री का ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि सदप्रवृति बढ़ती रहे, इसके लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। मुझे यहां आकर बहुत आनंद आया।