ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

HARDA NEWS: सर्वब्राह्मण समाज के सदस्य पर हमला SP को सौपा ज्ञापन, हंडिया थाने में नही लिखी थी रिपोर्ट

मकड़ाई समाचार 
हरदा-सर्वब्राह्मण संगठन के सदस्यों ने ब्राह्मण समाज के सदस्य पर हमला करने वाले आरोपी के विरुध्द सही कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को गुरुवार को सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि 7 नवंबर को समाज के प्रदीप शर्मा अपने दोस्त के जन्मदिवस की पार्टी मनाने अबगांव स्थित संगम ढाबे पर थे।

- Install Android App -

सर्वब्राह्मण संगठन के सदस्यों ने एसपी को सौपे गए ज्ञापन में कहा कि आरोपी सुनील कमेडिया द्वारा प्रदीप पर चाकू से हमला किया गया।जिससे प्रदीप को गंभीर चोट आई है। बीच बचाव में प्रदीप के दोस्त सुनील राजपूत को भी चोट आई।फरियादी द्वारा हंडिया थाने में रिपोर्ट लिखाने पर हंडिया थाने में रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई।वहीं थाने द्वारा आरोपी के विरुध्द कार्रवाई नही की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि फरियादी प्रदीप को गंभीर चोट की वजह से जिला अस्पताल से रिफर किया गया है। ,वर्तमान में हमीदिया अस्पताल भोपाल में इलाज चल रहा है।

सर्वब्राह्मण समाज के सदस्यों ने कहा कि  पूर्व में भी प्रदीप के भाई द्वारा संचालित रेस्टोरेंट में अवैध वसूली को लेकर तोड़फोड़ एवं मारपीट की गई है।आरोपी द्वारा फरियादी परिवार को धमकियां दी जा रही है।इस वजह से रेस्टारेंट नही खोल पा रहे है।आरोपी द्वारा फरियादी को पूर्व में भी परेशान किया गया है,उसके खिलाफ़ प्रकरण दर्ज है,आरोपी आदतन अपराधी है।समाज के लोगो ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते समय सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर, महामंत्री सुनील तिवारी,संरक्षक चंद्रकांत शुक्ला, मनोहरलाल शर्मा,सहित समाजजन उपस्थित थे।