- हरदा। शनिवार को सर्व सेन समाज जिला हरदा की बैठक रखी गई जिसमे सेन समाज के सभी वरिष्ठ व अध्यक्षों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

(सामरधा) सचिव – राकेश जांगरे, सहसचिव कपिल सेन (बैडी), कोषाध्यक्ष आलोक कुशवाहा, संगठन मंत्री वैभव जांगरे प्रचार मंत्री आयुष सेन (अबगांव कला) मीडिया प्रभारी गौरव सराठे, कार्यकारिणी सदस्य नंदा मेवाड़ा, गणेश खरे, सचिन सेन, गोविंद भाटी (बबलू) संरक्षक राधेश्याम सेन (मारवाड़ी सेन समाज) पूनमचंद (अध्यक्ष मेवाड़ा सेन समाज) मूलचंद (अध्यक्ष गुजराती सेन समाज) दशरथ मालवीय (अध्यक्ष मालवीय सेन समाज) ललित श्रीवास (अध्यक्ष श्रीवास सेन समाज) मनोनीत किये गये । पंजीकृत सर्व सेन समाज का गठन अमरनाथ कुशवाह वरिष्ठ (मेवाडा सेन समाज) हरीशंकर भाटी (मारवाडी सेन समाज) अशोक सराठे के मार्गदर्शन में सर्वसमत्ति से संपन्न हुआ । कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के अध्यक्षों का साफा बांधकर व पुष्पाहार तिलक लगाकर सम्मान किया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी पुष्पाहार से स्वागत किया गया।