harda news : सिवनी में आदिवासी समाज के दो भाइयों की मौत के बाद समाज में आक्रोश, महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मकड़ाई समाचार हरदा। सिवनी जिले के सिमरिया गाँव में दो आदिवासी ग्रामीणों की बार्बर हत्या की न्यायिक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहाँ महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत ग्राम सिमरिया में 2 मई 2022 को देर रात दो आदिवासी ग्रामीणों की बर्बरता के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस पूरे मामले में अब तक पुलिस द्वारा सिर्फ 12 लोगों की गिरफ्तारी की जबकि वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि इसमें 12 से अधिक लोग शामिल थे।
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन का आरोप है की इस मर्डर केस में बजरंग दल एवं राम सेना संगठन कार्यकर्ता शामिल हैं। सिवनी जिला पाँचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है, जबकि हिंदुवादी संगठन यहाँ अपने नियम कानून अनुसार कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर आदिवासी समाज के वरिष्ठ धनसिंह भलावी, प्रमिला सिह ठाकुर सहित युवा अदिवासी समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संगठन ने यह रखी मांगे
अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के बीच रहकर आदिवासी संस्कृति, परम्पराओं एवं एकता, अखंडता में बाधा डालने वाले समस्त गैर आदिवासी संगठनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए। इसकी अधिसूचना गृह विभाग मध्यप्रदेश जारी करे। स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर नियुक्त किया जाए। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, 6 माह की समय सीमा में ट्रायल पूरा हो एवं दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। पीडित परिवार को सरकारी नौकरी के साथ 1 करोड़ रुपये की अन्तरिम राहत राशि दी जाए।