मकड़ाई समाचार हरदा। महिला थाना पुलिस ने शहर की पाॅश काॅलाेनी में संचालित चाहत हाेटल में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का भांडाफाेड़ा। इस मामले में हाेटल मालिक, दाे ग्राहक, दाे युवती काे गिरफ्तार किया है। आरोपियों काे शनिवार काे काेर्ट में पेश किया। जहां से चार आरोपियों काे जेल भेज दिया। हाेटल मालिक काे दाे दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने बताया कि नेहरू स्टेडियम के पास चाहत हाेटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात छापामारा। इस दाैरान कमरा नंबर 108 व 109 में युवक- युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। इस मामले में पुलिस ने 24 साल व 34 साल की दाे युवतियों के अलावा हाेटल संचालक गजेंद्र पिता हरसिंह, राहुल पिता हेमराज 27 खेड़ीपुरा,तरुण पिता रामगाेपाल 22 साल छाेटी हरदा काे गिरफ्तार किया। आरोपियों काे काेर्ट में पेश किया। जहां चार आरोपियों काे जेल भेज दिया। हाेटल मालिक काे काेर्ट ने दाे दिन की पुलिस रिमांड पर साैंपा।