हरदा / विधानसभा निर्वाचन के लिए बुधवार को विधानसभा क्षेत्र हरदा के लिये 3 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए। रिटर्निंग अधिकारी हरदा, श्री आशीष खरे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र हरदा के लिये सोहनदास उमरिया ने आजाद समाज पार्टी से, गीताबाई ने निर्दलीय तथा मोहन जाट ने निर्दलीय अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी श्री महेश बड़ोले ने बताया कि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं कराया। उल्लेखनीय है कि हरदा और टिमरनी के एसडीएम कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी कार्यालय स्थापित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक जमा होंगे।
ब्रेकिंग