ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: पवित्र ओटले पर रखी हनुमान जी की मूर्तियां गांव के युवक ने खंडित की FIR दर्ज, आरोपी को भेजा जेल हरदा एसपी अभिनव चौकसे को उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित सावधान सावधान: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं की मौत, एक दिन में 12 नए केस युवा कांग्रेस की निर्वाचन प्रक्रिया में निर्विरोध नामांकित हुए पदाधिकारियों का हरदा विधायक डॉ. दोगने... निराश्रित गौवंश के आश्रय के लिये बनेंगे ‘‘कामधेनु निवास’’ बड़ी दुखद दर्दनाक घटना : गुजरात में हुआ विमान हादसा लगभग 105 लोगों की मौत की आशंका, राहत बचाव कार्य ... किसानों से करीब 20 करोड़ की धोखाधड़ी! किसानो ने फरार व्यापारी उसके परिवार की थाने में की शिकायत कलेक्टर श्री जैन ने झाडपा, कायागांव, खेड़ा व भादूगांव का दौरा किया एक रोटी कम खाना मगर बेटियों को अच्छे संस्कार देना - विजयवर्गीय

Harda News: स्कूल में जाकर एक पीरियड अध्यापन कराने हेतु अधिकारियों को शाला आवंटित

 

हरदा : ‘‘स्कूल चले अभियान’’ के तहत 18 से 20 जून तक शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में स्कूल चले हम अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किसी भी एक शाला में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को एक पीरियड अध्यापन करा कर मार्गदर्शन दिया जाएगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने 20 जून को स्कूल जाकर अध्यापन कार्य कराने के लिये अधिकारियों की शालावार ड्यूटी लगाई है। जारी आदेश अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में एक पीरियड अध्यापन एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे जबकि अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा शासकीय नवीन हाई स्कूल हरदा में अध्यापन करायेंगे।

- Install Android App -

जारी आदेश अनुसार प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलवन्त सिंह पटेल शासकीय माध्यमिक शाला कुकरावद, प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक श्री अजय कुमार कुम्भारे को शासकीय कन्या माध्यमिक शाला हंडिया, प्रभारी उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा, उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी को शासकीय माध्यमिक शाला बालागांव तथा प्रभारी प्राचार्य स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय हरदा श्रीमती संगीता बिले को शासकीय माध्यमिक शाला नकवाड़ा में अध्यापन कार्य करायेंगे। इसी प्रकार जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती कविता आर्या शासकीय माध्यमिक शाला अबगांवखुर्द, जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया शासकीय माध्यमिक शाला कड़ोला उबारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह शासकीय माध्यमिक शाला कांकरिया, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा शासकीय माध्यमिक शाला रन्हाईकला व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री डी.के. सिंह माध्यमिक शाला चारखेड़ा में अध्यापन कार्य करायेंगे।

इसके अलावा उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री कमलेश सिंह शासकीय हाई स्कूल रेलवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी शासकीय प्राथमिक शाला रूपीपरेटिया, नापतौल निरीक्षक श्री पंवार शासकीय प्राथमिक शाला कुसिया, वरिष्ठ व्याख्याता श्री महेश गुप्ता शासकीय प्राथमिक शाला रिजगांव तथा वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुरेश पाटिल शासकीय सीएम राईज स्कूल करताना में अध्यापन करायेंगे। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक श्री संजय वर्मा एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारखेड़ा, एपीसी श्री चन्द्रगुप्त निमारे शासकीय प्राथमिक शाला सुदामा नगर हरदा, एपीसी श्री प्रेमनारायण कीर शासकीय प्राथमिक शाला सुरजना, एपीसी श्री मनमोहन कुशवाहा शासकीय माध्यमिक शाला भाटपरेटिया तथा एपीसी श्री आनन्द अग्रवाल शासकीय प्राथमिक शाला खिड़कीवाला में एक पीरियड अध्यापन कार्य करायेंगे व विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे।