Harda News: ‘स्नेह यात्रा’ शनिवार को टिमरनी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में पहुँचेगी | ‘Sneh Yatra’ will reach rural areas of Timarni tehsil today.
हरदा : साधु-संतों के सानिध्य में समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता और सामाजिक समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से प्रदेश में इन दिनों स्नेह यात्रा आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को टिमरनी ब्लॉक के ग्रामों में यात्रा के पहुँचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने बताया कि शुक्रवार को यह यात्रा टिमरनी विकासखंड के नोसर, रूंदलाय, गुल्लास, लाखाखेड़ी, सन्यासा, गोंदागांवकला, अहलवाड़ा, बरकला व सोहागपुर पहुँची।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने बताया कि स्नेह यात्रा में ग्रामीणों ने महामंडलेश्वर का दुग्ध से चरण धुलाकर गुरु का पूजन किया। स्नेह यात्रा के ग्राम करताना, धौलपुर खुर्द, गाडरापुरा, बाजनिया पहुँचने पर महामंडलेश्वर श्री सर्वेश्वरदास द्वारा ग्राम वासियों को संबोधित किया। उन्होने बताया कि स्नेह यात्रा के दौरान हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के प्रतिनिधि, गायत्री परिवार, पतजंलि योग पीठ संस्था के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्नेह यात्रा शनिवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम पानतलाई, उमरधा, नजरपुरा, छिरपुरा, खातमाखेड़ा, आंबा, बोथी, महुलवाल, कायरी व बोरी ग्रामों में जाएगी।