हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिये आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय हरदा व टिमरनी में की गई। जांच के दौरान हरदा विधानसभा क्षेत्र से श्री महेश बलाई का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया, जबकि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से श्री बालकराम काजले का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।
कलेक्टर श्री गर्ग व एसपी श्री कंचन ने पुलिस प्रेक्षक श्री छाजता से भेंट की –
हरदा 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन के दौरान हरदा जिले के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री रमेशचन्दर छाजता मंगलवार को हरदा पहुँचे। पुलिस प्रेक्षक श्री छाजता का मोबाइल नम्बर 6261910899 है।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने प्रेक्षक श्री छाजता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस प्रेक्षक श्री छाजता ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से हरदा जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने प्रेक्षक श्री छाजता को जिले में उपलब्ध पुलिस बल तथा विधानसभा निर्वाचन के लिये आवश्यक पुलिस बल की जानकारी दी।