Harda news : होटल चाहत में चल रहा सेक्स रैकेट, युवक- युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, 5 पर FIR दर्ज
मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के स्टेडियम क्षेत्र के रिहायशी इलाके में स्थित चाहत होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ पुलिस ने कर दिया। शुक्रवार को अनैतिक गतिविधी संचालित होने की सुचना पर पुलिस टीम पहुँची। जहां तलाशी के दौरान चाहत होटल से तीन युवकों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। सूत्रों की माने तो होटल संचालक द्वारा लम्बे समय होटल की आड़ में यह कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने होटल संचालक गजेंद्र सिंह राजपूत और तीन युवक तरुण राठौर और राहुल नंद मैहर पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। महिला थाना टीआई ने कहा की तीनों पुरुष आरोपियों सहित दोनों महिलाओं पर अनैतिक व्यापार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।