ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे प्रेमी की मौत के बाद उसके दोस्त ने प्रेमिका का किया शोषण! फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर कि... हरदा: न्यायालय परिसर में न्यायाधीश, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने किया योग हरदा जिले में “संविधान संवाद यात्रा” का आयोजन 22 से 25 जून तक जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सुखरास में PWD विभाग ने एक किलोमीटर सड़क नहीं बनाई !  बारिश क... हरदा जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ सम्पन्न!  मूंग पंजीयन: आसमान से गिरे खजूर में अटके  गिरदावरी नहीं होने से अटका मूंग पंजीयन!  गुर्जर समाज ने महापौर को सौंपा ज्ञापन,भगवान देव नारायण और माता फ्ना धाय के नाम पर चौराहों का नामकरण ... भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का हुआ लोकार्पण, धूमधाम से वेदी पर विराजमान हुए भगवान पारसनाथ जी सिवनीमालवा: SDM से न्यायालय ने अवमानना के लिए मांगा स्पष्टीकरण ! एसडीएम सरोज परिहार पर न्यायालय के अ...

Harda News: सरस्वती शिशु मंदिर गहाल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ भव्य आयोजन

हरदा : सरस्वती शिशु मंदिर गहाल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ भव्य आयोजन का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर रंगमंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर सोडलपुर की पूर्व छात्र डॉ श्रीमती दीपिका माल्वया द्वारा की गई इस दौरान स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य संदीप जी उन्जेनिया द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ने नारी सशक्तीकरण पर अपना उद्धबोधन दिया गया।

नन्हे मुन्ने भैया बहिन ने स्वागत गीत, देश भक्ति नाटक, झांसी की रानी आदि नाटक प्रस्तुत किये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित श्री कैलाश नारायण व्यास जी ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर अनुशासन संस्कार एवं संस्कृति के संरक्षक के रूप में जाने जाते हैं। जीवन में अनुशासन अति आवश्यक है जिसे बच्चों में प्रारंभिक दौर से ही होना चाहिए और सदैव अपने लक्ष्य को याद करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए। रंगमंचीय कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिध्द कथावाचक पण्डित श्री श्यामस्वरूप जी मनावत ने अपने विचारो में बतलाया की पूरे भारत वर्ष में सरस्वती शिशु मंदिर ही ऐसा एक विद्यालय है। जहां शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में संस्कार भी दिया जाता है । सभी लोग जानते हैं कि संस्कार की जननी सरस्वती शिशु मंदिर ही है।

- Install Android App -

कार्यक्रम में स्कूल के संयोजक श्री दीपक जी मुकाती, संयोजक मण्डल स्कूल प्राचार्य दीदियां व समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए वही कार्यक्रम का आभार ग्राम भारती हरदा के सह सचिव श्री अरुण जी गुर्जर ने किया कार्यक्रम में भाववत सिंह पटेल बलवीर जी पटेल श्यामसिंह सुनील सिंह पटेल विजय सिंह पटेल गुलाबदास कुशवाह अमित जी पाराशर राजकिशोर जी कुशवाह उपस्थित थे।

________________________________

Photo हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढने के लिए क्लिक करे ) –