हरदा : सरस्वती शिशु मंदिर गहाल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ भव्य आयोजन का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर रंगमंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर सोडलपुर की पूर्व छात्र डॉ श्रीमती दीपिका माल्वया द्वारा की गई इस दौरान स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य संदीप जी उन्जेनिया द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ने नारी सशक्तीकरण पर अपना उद्धबोधन दिया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर ने हुआ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम pic.twitter.com/q8YIkLEATj
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 2, 2024
नन्हे मुन्ने भैया बहिन ने स्वागत गीत, देश भक्ति नाटक, झांसी की रानी आदि नाटक प्रस्तुत किये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित श्री कैलाश नारायण व्यास जी ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर अनुशासन संस्कार एवं संस्कृति के संरक्षक के रूप में जाने जाते हैं। जीवन में अनुशासन अति आवश्यक है जिसे बच्चों में प्रारंभिक दौर से ही होना चाहिए और सदैव अपने लक्ष्य को याद करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए। रंगमंचीय कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिध्द कथावाचक पण्डित श्री श्यामस्वरूप जी मनावत ने अपने विचारो में बतलाया की पूरे भारत वर्ष में सरस्वती शिशु मंदिर ही ऐसा एक विद्यालय है। जहां शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में संस्कार भी दिया जाता है । सभी लोग जानते हैं कि संस्कार की जननी सरस्वती शिशु मंदिर ही है।
कार्यक्रम में स्कूल के संयोजक श्री दीपक जी मुकाती, संयोजक मण्डल स्कूल प्राचार्य दीदियां व समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए वही कार्यक्रम का आभार ग्राम भारती हरदा के सह सचिव श्री अरुण जी गुर्जर ने किया कार्यक्रम में भाववत सिंह पटेल बलवीर जी पटेल श्यामसिंह सुनील सिंह पटेल विजय सिंह पटेल गुलाबदास कुशवाह अमित जी पाराशर राजकिशोर जी कुशवाह उपस्थित थे।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढने के लिए क्लिक करे ) –
- Timrani Big News: टिमरनी थाने का घेराव किया राजपूत समाज ने टीआई हटाओ आरोपियों पर धाराएं बढ़ाओ, दो घंटे से धरने पर बैठे सैकड़ों लोग
- Harda/khirkiya: वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोरी का सामान, पिकअप वाहन जब्त, नही थे गाड़ी के दस्तावेज, ड्राइवर पर बनाया केस
- Harda Breaking: रिटायर्ड AE की ट्रेन से गिरने से मौत, गमी के कार्यक्रम में खंडवा से टिमरनी जा रहे थे रिटायर्ड AE
- PM Saubhagya Yojana 2024: ‘पीएम सौभाग्य योजना’ में गरीब परिवार को मिलेगा सस्ता बिजली कनेक्शन
- Free Toilet Scheme 2024: शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार रुपये, जाने