हरदा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिये ईवीएम और वीवीपेट मशीन संचालन संबंधी प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ किये गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर तथा विधानसभा टिमरनी में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में ईवीएम व वीवीपेट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये गये है। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में अब तक कुल 2274 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर मॉकपोल किया, जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित प्रशिक्षण व प्रदर्शन केंद्र में कुल 1145 लोगों तथा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय टिमरनी में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 1129 लोगों द्वारा मॉकपोल कर ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी ली गई।
ब्रेकिंग