Harda News: 2700 कुंटल गेहूं का बिल मिलना चाहिए वादा निभाओ अन्यथा भारतीय किसान संघ करेगा उग्र आंदोलन
खिरकिया : भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों के साथ किए वादों को अनदेखा करने पर बड़े आंदोलन की तैयारी वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में गेहूँ 2700 औऱ धान 3100* सरकार की चुनाव पूर्व घोषणा अनुसार मूल्य किसानों को देने के वादा किया था जो की सरकार को तत्काल आदेश करना चाहिए 2700 कुंटल गेहूं का बिल मिलना चाहिए वादा निभाओ अन्यथा भारतीय किसान संघ खिरकिया द्वारा आवाहन किया की उग्र जन आन्दोलन की तैयारी रहेगी। खिरकिया तहसील अध्यक्ष मोहन जी विश्नोई मंत्री रूपसिंह राजपूत कैलाश जी गुर्जर, मीडिया प्रभारी दयाराम जी आमे, चिरोंजीलाला जी विश्नोई, यशवंत राजपूत, सह मंत्री मनोज विश्नोई राजकुमार गुर्जर, मुकेश गौर, नरेंद्र जी, उमेश जी गौर, जिले की खिरकिया तहशील इकाई द्वारा किसानों के साथ बड़ी संख्या में 5 मार्च को अपने जिला केन्द्रों पर बढ़ी संख्या में धरना रैली करते हुए जिलाधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।