हरदा : बाल कल्याण समिति हरदा द्वारा फटाका फेक्ट्री बैरागढ़ (हरदा) में अपने माता-पिता को खोने वाले एक परिवार को 3 तथा पिता को खोने वाले के 3 सहित कुल 6 बच्चों के पालन पोषण के लिये बाल कल्याण समिति हरदा द्वारा संरक्षक घोषित कराकर स्पॉन्सरशिप योजना से जोडा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि मिशन वात्सल्य स्पॉन्सरशिप के दिशा निर्देश अनुसार कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा प्रकरणो पर अनुमोदन दिया गया है। एक परिवार में अधिकतम 2 बच्चों को इस योजना के तहत जोडा जा सकता है। बच्चों के पालन पोषण के लिये प्रति बच्चा 4000 रूपये की राशि उनके परिवार को प्रतिमाह मिलेगी। इस तरह एक परिवार में कुल 8000 रूपये की राशि भरण पोषण एवं शिक्षा एवं चिकित्सा हेतु प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि पीड़ित बच्चों को भारत विकास परिषद द्वारा कपडे प्रदाय किए गए है। रविवार को महिला बाल विकास विभाग के दल ने इन बच्चों के घर जाकर योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये गये।
कलेक्ट्रेट स्थित हेल्प डेस्क से पीड़ितों को मिल रही है सहायता –
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर बैरागढ़ दुर्घटना के पीड़ित परिवारों की मदद के लिये कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। प्रतिदिन इस सहायता केन्द्र पर दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के सदस्य अपनी समस्या बता रहे है। हेल्प डेस्क में पीड़ित परिवारों से प्राप्त आवेदनों का पंजीयन कर उनके निराकरण की कार्यवाही लगातार जारी है।