हरदा : हरदा करेगा मतदान को प्रेरित करते हुए हरदा डिग्री कालेज परिसर में 351 दीपक जलाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया जी द्वारा दीप प्रज्जलन किया गया ! हरदा -करेगा मतदान को दीप जलाकर सजाया गया तथा मतदान की शपथ दिलवाई गई इस अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय हरदा की प्राचार्य डॉ संगीता बिले, हरदा डिग्री कालेज के डारेक्टर श्री गिरीश सिंहल, डॉ अभिलाषा सिंहल, सहित समस्त हरदा डिग्री कालेज स्टाफ उपस्थित रहा!
ब्रेकिंग