Harda News: प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश को कई सौगातें, जिले में 41.08 करोड़ रूपये के 65 विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमि पूजन
हरदा : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, सायबर तहसील का पूरे प्रदेश में विस्तार तथा वैदिक घड़ी का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर नगर पालिका परिसर हरदा के पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री डी.डी. उइके, पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोद, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश सेजकर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसके साथ ही जिले के नगरीय निकायों, विकासखण्डों, ग्राम पंचायतों तथा लोकार्पण व भूमि पूजन स्थल पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
हरदा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री उइके ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। गत वर्षों में करोड़ों गरीब परिवारों को पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला है। अनेक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन और स्वच्छ शौचालय की सौंगात मिली है। देश के बेरोजगार नागरिकों को मुद्रा योजना व अन्य रोजगारमूलक योजनाओं में ऋण व अनुदान की सुविधा मिलने से उनके परिवार के आर्थिक स्तर में क्रांतिकारी बदलाव आया है।
कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं से देश के करोड़ों परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। आवासहीनों को मकान मिले हैं तथा गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की सौगात भी मिली है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की मदद से देश के करोड़ों युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने है।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमि पूजन –
कार्यक्रम में हरदा जिले के कुल 41.08 करोड़ रूपये के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया गया। इनमें हरदा विधानसभा के 5.70 करोड़ रूपये की लागत से कुल 21 विकास कार्यों का लोकार्पण व 6.09 करोड़ की लागत से 6 विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा टिमरनी विधानसभा के कुल 13.92 करोड़ की लागत से निर्मित 26 कार्यों का लोकार्पण व 15.37 करोड़ रूपये की लागत के 12 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल है। इनमें आयुष विभाग के 2, कौशल विकास का 1, नगर परिषद टिमरनी का 1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 43, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 3, लोक शिक्षण विभाग का 1 व लोक निर्माण विभाग के 3 कार्य शामिल है। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कुल 11 नल योजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लागत 5.58 करोड़ रूपये है। इन योजनाओं के 11 ग्रामों के कुल 1937 परिवार लाभान्वित होंगे। जिले में अब तक कुल 73008 घरेलू नल कनेक्शन किये जा चुके है।
हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण –
कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के तहत कुल 23 हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार रूपये का हितलाभ वितरण किया गया। जिन हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया, उनमें सीमा भल्लावी, नीलू राठौर, ममता चौरे, शुभम मेहरा, शेख जब्बार, राम निवास कुशवाह, सलीम खान, संजय, रानी कनक, दिलीप भल्लावी, ममता भल्लावी, अफरोज खान, अनुप सिंह, शहनाज बानो, चंदु नायक, केशवलाल राठौर, नीतु चौहान, दिलीप कुमार ओनकर, राजेश कुमार सोनी, समीर खान व मो. आसिफ को 10-10 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा निकेश को 20 हजार व देवराज कोलचे को 20 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज योजना के तहत 9 सहायता समूहों को कुल 32 लाख 10 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की गई। इनमें अयान महिला स्वसहायता समूह को 1 लाख 50 हजार रूपये, उषा महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख 70 हजार रूपये, मातृ शक्ति स्वसहायता समूह को 3 लाख रूपये, जय संतोष माँ महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख 70 हजार रूपये, महिला एकता स्वसहायता समूह को 3 लाख रूपये, सोनी महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख 70 हजार रूपये, श्री राम महिला स्वसहायता समूह को 1 लाख 50 हजार रूपये, विनायक महिला स्वसहायता समूह को 7 लाख रूपये तथा राधाकृष्ण महिला स्वसहायता समूह को 8 लाख रूपये की सहायता शामिल है।