ब्रेकिंग
वियतनाम में मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कांपीटिशन में पहुंची शहर की मॉडल - 40 देशों के प्रति... हंडिया: आँगन मे खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की बाल्टी मे डूबने से हुई मौत। देवास: लापता महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव कुएं में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट... खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया।

Harda Big News: बलात्कार के न्यायालयीन प्रकरण में पीड़िता ने शफीक खान पर धमकाने के लगाए आरोप ! – पीड़िता को धर्म बदलने व जातिसूचक संबोधन के साथ फिर से रेप की धमकी

हरदा : शनिवार को न्यायालय परिसर में एक पीड़िता को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन दिया है। युवती का आरोप है की आज न्यायालय परिसर में शफीक खान और उसके साथियों ने गवाही देने से मना किया और धमकी दी।
पीड़िता ने यह भी कहा था कि पूर्व में शफीक खान ने कहा था कि तू अपना धर्म बदल ले मुसलमान बन जा मै तूझसे शादी कर लूँगा। वैसे ही तू नीच जाती की है वहाँ तेरी ईज्जत भी नही है फिर भी यदि तू नही मानी तो तेरे साथ एक बार और वही पुरानी घटना दोहरानी पडेगी। शफीक खान फर्जी रिकार्डिंग कर प्रकरण को प्रभावित करते हुए न्यायालय को गुमराह करना चाहता है जब भी मैं पैशी पर जाती हूँ वह एवं उसके साथी अश्लील इशारे करते है आंखों से डराते है। युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

- Install Android App -

क्या है शिकायत पत्र…

प्रति,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय

पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा म०प्र०।

विषयः- आवेदिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी के व्दारा न्यायालय परिसर मे गवाही देने आने पर आरोपी एवं उसके अन्य चार साथियों व्दारा डरा धमकाकर गाली गलोंच करने एवं जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गवाही देने पर जान से खतम कर देने की शिकायत बाबत्।

आवेदिकाः-
हरदा शहर की रहने वाली है।

अनावेदकगणः-शफीक खान पिता नामालूम उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम टाकली खेडा तहसील खातेगांव जिला देवास म०प्र०। एवं उसके तीन अन्य साथीगण।

महोदयजी,

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि अनावेदक व्दारा मेरे साथ मै बलात्कार किया था जिसकी शिकायत मैने पुलिस थाने मे की जिसका प्रकरण जिला न्यायालय हरदा में लंबित है उसने गवाही हेतु मुझको बुलाया गया था मैं सुबह लगभग 11:30 बजे अपने पिता के साथ गवाही देने उपस्थित हुई थी ।
तभी मुझको प्यास लगी तो मैं अपने पिता के साथ लाल कोर्ट के पास पानी की टंकी के पास पानी पिने चली गयी। तभी मौका देखकर अनादेवक एवं उसके अन्य तीन साथी आये। और मुझे कहने लगे की गवाही दी तो तूझे और तेरे परिवार के टुकडे टुकडे कर देगें साली नीच जात की ज्यादा उचक रही है। हमने तेरे नाम से शपथ पत्र बनवाकर हाई कोर्ट से जमानत ले ली है। तूने हमारा क्या उखाड लिया कोर्ट और पुलिस मे हमारी चलती है। यदि तूमने गवाही दी तो जानसे खतम कर देंगे उक्त अनावेदकगण की बाते सुनकर डर गयी घबराने लगी। उसे चक्कर आ गये। मेरे पिता सीधे साधे है वो भी डर रहे थे। मुझे चक्कर आने से मेरे पिता ने मुझे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहाँ से मैने महिला थाने के अधिकारी को व्हाटसप पर मैसेज किया। पुलिस का मेरे पास फोन आया था। किन्तु शफीक खान एव उसके दोस्तो ने धमकी दी थी कि पुलिस भी हमसे मिली हुई इस कारण से मैने डर के पुलिस का फोन नही उठाया।

महोदयजी, शफीक खान ने यह भी कहा था कि तू अपना धर्म बदल ले मुसलमान बन जा मै तूझसे शादी कर लूँगा। वैसे ही तू नीच जाती की है वहाँ तेरी ईज्जत भी नही है फिर भी यदि तू नही मानी तो तेरे साथ एक बार और वही पुरानी घटना दौरानी पडेगी। शफीक खान फर्जी रिकार्डिंग कर प्रकरण को प्रभावित करते हुए न्यायालय को गुमराह करना चाहता है जब भी मैं पैशी पर जाती हूँ वह एवं उसके साथी अश्लील इशारे करते है आंखों से डराते है।

शफीक खान व उसके साथीर्यो से मैं बेहद भयभीत हो चुकी हूँ ये लोग कभी मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई संगीन वारदात कर सकते है। शफीक खान ने आनलाईन मेरा आधार कार्ड प्राप्त कर फर्जी तरीके से उच्च न्यायालय से जमानत प्राप्त कर ली है। वह एक आपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है वह मेरे साथ प्रकरण मे राजीनामा नही करने के कारण कभी भी कोई भी संगीन वारदात कर सकता है इस कारण से उसके विरुध्द तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त अनावेदक व उसके तीन अन्य साथीयों के विरुध्द तत्काल कार्यवाही करते हुए मुझे अनावेदकगण से भयमुक्त कराया जाकर मेरे जान माल की रक्षा करने की कृपा करे।

स्थानः- हरदा

दिनांक:-

आवेदिका