Harda News: खिरकिया व सिराली में दंत-शक्ति अभियान के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण 11 जुलाई को
हरदा : हरदा जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 05 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों में दांत साफ करने के लिये टूथ ब्रशिंग की आदत डालने के उद्देश्य से ‘‘दंत शक्ति अभियान’’ प्रारम्भ किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस कार्यक्रम के लिये देश में सर्वप्रथम हरदा जिले का चयन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि जिले की सभी सरकारी प्राथमिक शालाओं के बच्चों को ओरल हेल्थ प्रमोशन कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई गुरूवार को शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण जनपद पंचायत खिरकिया के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में दोपहर 02 बजे से आयोजित किया जावेगा। प्रशिक्षण में उप संचालक ओरल हेल्थ डॉ. प्रतिभा अहिरवार, डॉ धीरज धुपारे, डॉ सौम्या राठी एवं अर्चना अवस्थी द्वारा द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।