हरदा: आज दो अक्जिटूबर गांधी जयंती के दिन ग्राम पंचायत टेमला वाड़ी में ग्रामसभा में प्रस्ताव लेकर सोयाबीन 6000 मक्का 2500 गेहूं 3000 धान 3100की जाने हेतु प्रस्ताव लिया गया है ।
जिसमे उपस्थित किसान सरपंच माधुरी जाटव कृषक लोकेश गोदारा सबीर खान मनोज विश्नोई इंद्रमोहन विश्वकर्मा सुहाग सिंह गोविंद खंडेल शांतिलाल जाटव अब्दुल खा अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे ।