Harda News: राजस्व वसूली बढ़ाएं, राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में सभी को निर्देश दिए कि राजस्व महाभियान के तहत नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण की जाए। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए । बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय एवं श्री संजीव नागू के अलावा हरदा, टिमरनी और खिरकिया के एसडीएम तथा सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम किसान योजना के संबंध में हितग्राहियों के आधार व ई केवाईसी अपडेट करने संबंधी कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण की जाए । उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे जनकल्याण अभियान के तहत निराकरण और लंबित आवेदनों की प्रतिदिन समीक्षा करें, और आवेदनों के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह अधीनस्थ अधिकारियों की नियमित रूप से बैठक लें और विभागीय योजनाओं की समीक्षा करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर उसे आरसीएमएस पोर्टल पर अपडेट भी किया जाए। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि रीडर की आई डी पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरे और बस स्टैंड का रात्रि में निरीक्षण करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर अधिक ठंड के मौसम में नगरीय निकायों के माध्यम से अलाव जलाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा