हरदा। देश के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले ग्राम लछोरा के छोटू पटेल एवं साथियों की अनोखी पहल नर्मदा स्नान करने आ रहे श्रद्धालु हो रहे थे परेशान, फूटी सड़क में डाली बजरी।
छोटू पटेल का कहना है कि साथियों यह पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने का कारण यह नहीं है कि हमने बहुत बड़ा कार्य किया है। लेकिन आपके द्वारा किया गया छोटा सा कार्य किसी की जान बचा सकता है। अक्सर छोटी छोटी अवस्थाओं के कारण प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाते रहते हैं, लेकिन अपने नागरिक कर्तव्यों पर ध्यान नहीं देते, हमें कई बार खुद से भी प्रश्न करना चाहिए कि हमने राष्ट और मानव हित में क्या किया।
बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर रही थी। जिसमें भयानक हादसा हो रहे थे ,,
तब हम ने साथ विचार किया कि क्यों ना छोटी सी सेवा कर दी जाए ,,और हम ने मिलकर गड्ढों में गिट्टी डाल कर समतल कर दिया।
दुर्घटना और मौत का सबब बनते गड्ढे, इन गड्ढों के कारण भारत में हर वर्ष हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती है।
उन्होंने कहा की यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। और आप भी इसी तरह के प्रयास करते हुए सोशल मीडिया पर सांझा कर ताकि यह कड़ी आगे बढ़ती जाएगी।