ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

Harda news: जिले में अलग अलग घटनाओं में तीन की हुई मौत! पुलिस जांच में जुटी।

हरदा : जिले में सोमवार को अलग अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।।

केस नंबर 1 

जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंटपड़ाव में  एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक सुभाष पिता छोटेलाल बंधने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहता था। वो मोची का काम कर रहा था। दीपावली के मौके पर भाईदूज पर वो अपने घर हरदा आया था।

रविवार को सुभाष अपने भाई के साथ भाईदूज मनाने बहनों के घर उंवा और नयापुरा गया था। घर लौटकर उसने परिवार के साथ खाना खाया और फिर सभी अपने-अपने कमरे में सो गए। इसके बाद रात के समय सुभाष ने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

भतीजों ने फंदे पर लटका देखा शव

सोमवार सुबह जब भतीजे सुभाष को चाय पीने के लिए उठाने गए। तो उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड के कारणों की जांच शुरू कर दी।

केस नंबर 2

- Install Android App -

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत।

जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गणेश चौक में रहने वाले मदनलाल शर्मा बाइक से अपने खेत पर चल रही बखरनी का काम देखने जा रहे थे। सोमवार सुबह 10 बजे गांव बीड़ केलनपुर काकड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति बुजुर्ग मदनलाल की मौत हो गई है। वहीं दूसरा बाइक चालक भी घायल है।

बताया जा रहा है मदनलाल शर्मा की हरदा में टेलरिंग की दुकान है। जिनकी एक बेटी है जो इंदौर कोर्ट में सर्विस करती है। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।

केस नंबर 3

कुएं में गिरने से 27 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सारसुद में सोमवार सुबह गांव के एक ही एक युवक की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। जब पड़ोसियों ने देखा कि ट्रेक्टर काफी समय से खड़ा है। और कोई नजर नहीं आ रहा। तब पास में जाकर देखा तो कुएं में लाश दिखी। उसके बाद परिवार और गांव वालो को सूचना दी । मौके पर फिर पुलिस पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

मृतक युवक ट्रेक्टर से खेत बखरने गया था। प्यास लगने पर वो कुएं में पानी पीने गया । इस दौरान एंगल की सिर में चोट लग गई । वो कुएं में गिर गया। मृतक की लाश को निकाला गया। मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव खिरकिया अस्पताल भेजा गया।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो बना कर वायरल करने वाले को क्राइम ब्रांच पुलिस ने हरदा से किया गिरफ्तार