हरदा। पिछले 5 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने में सिटी कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार माननीय जेएमएफसी न्यायालय हरदा के प्रकरण क्रमांक 237/2019 धारा 138 एन आई एक्ट में पिछले 05 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी आकाश पिता हरिओम उर्फ सुनील बरेठा जाति धोबी उम्र 27 साल निवासी मिडिल स्कूल ग्राउंड के पास हरदा हाल प्रज्ञा नगर हरदा को वीर तेजाजी चौक नेहरू स्टेडियम हरदा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया जहां से वारंटी का जेल वारंट बनने से वारंटी को जिला जेल हरदा दाखिल किया गया । वारंटी की गिरफ्तारी में थाना हरदा के उप निरीक्षक आदित्य करदाते, प्रधान आरक्षक करण साहू, प्रधान आरक्षक जसवंत लोवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ब्रेकिंग