ब्रेकिंग
Soyabean Mandi Rate: सोयाबीन के दाम में अचानक उछाल जानें आज के ताज़ा भाव Ladli Behna Yojana 3rd Round: महिलाओं के लिए फिर से आई बड़ी खबर, जानिए तीसरे चरण की पूरी जानकारी सोयाबीन के दामों में बड़ा उछाल: किसान भाइयों के चेहरे पर आई मुस्कान Soyabean Rate Today Majhi Ladki Bahin Yojana List: महाराष्ट्र सरकार ने जारी की लाभार्थी सूची, ऐसे देखे अपना नाम Ladli Behna Yojana 3rd Round: अब 21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी लाडली बहना योजना का लाभ, देखे पूरी खब... इस दिन शुरू होगा लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, यहां देखे पूरी खबर ladli Behna Yojana 3rd Round Ladli Behna Yojana 3rd Round: लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखे पूरी खबर GDS 3rd Merit List: ग्रामीण डाक सेवक की तीसरी सूची हुई जारी, इन लोगो का हुआ सिलेक्शन लाडली बहना योजना: खुशखबरी बढ़ने वाली है लाडली बहनों की राशि, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान Harda news: हरदा जिला प्रशासन के द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम और बैठक ! देखे खबरे

Pm Modi Harda: हरदा मे कांग्रेस मजबूत, प्रचार के लिए खुद पीएम आएंगे – कांग्रेस

हरदा मे प्रधानमंत्री जनता से करेंगे झूठे वादों की बरसात – कांग्रेस

हरदा : लोकसभा चुनाव 2024 मे प्रचार हेतु हरदा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हरदा आकार पीएम मोदी वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कई रणनीतियां है। लेकिन प्रधानमंत्री के झूठ के कारोबार का अंत अब निकट है। हरदा जिले की जनता ने भाजपा का को नकार दिया हैं काँग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मंडी बंद करना अनुचित हैं क्योंकि किसानों को फसल बेचने दूर दूर से आना पड़ता हैं मंडी बंद होने से किसान परेशान रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक सभी किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था लेकिन आज 2024 तक किसानों की आय दुगनी होने के वजाये खर्चा एवं लागत डबल से अधिक हो गया हैं किसानों के उपयोग मे आने वाले सभी उपकरणों, खाद बीज, उर्वरकों की कीमतें लगातार बेतहाशा बधाई जा रही हैं जिससे किसान दुखी एवं परेशान हैं।

हरदा जिला कृषि प्रधान जिला हैं किसानों को खेती मे उपयोग किए जाने उपकरणों पर GST लगाकर ट्रैक्टर के डीजल के रेट डबल कर दिए सभी रासायनिक खादों के दाम डबल से ज्यादा कर दिया हैं जिस पर प्रधानमंत्री कभी नहीं बोलते हैं दूध दही आटा दाल सभी पर टेक्स लगाकर जनता को लूटा जा रहा हैं लेकिन प्रधानमंत्री बोलते हैं सब चंगा सी।

किसानों को मिलने वाली MSP पर प्रधानमंत्री ने कोई बात नहीं की गई चुनाव मे MSP की गारंटी का वादा चुनावी जुमला ही निकला हैं। मध्यप्रदेश मे भाजपा के नेताओं ने किसानों से 2700 रुपए के भाव से गेहूं खरीदने का अपने घोषणा पत्र मे उल्लेख किया था लेकिन वहाँ भी किसानों के साथ छल किया गया और 2300 से गेहूं बेचने पर किसान मजबूर हैं । प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिलता हैं, जिससे हरदा जिले का किसान भाजपा से नाखुश हैं  2014 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की कर्जमाफ़ी की घोषणा की थी लेकिन वह भी जुमला ही साबित हुई मध्यप्रदेश मे माननीय कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था दिल्ली मे किसान आंदोलन मे किसानों पर हुए केंद्र सरकार से अत्याचारों से हरदा जिले का किसान भी दुखी हैं।

मध्यप्रदेश का हरदा जिले से हरदा विधानसभा और टिमरनी विधानसभा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से और भाजपा के झूठे ढकोसलों से जनता ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है और भाजपा का सुपड़ा साफ हुआ हैं लोकसभा चुनाव मे भी 30 सालों से भाजपा ने कोई विकास कार्य नहीं किए और भाजपा प्रत्याशी डी डी उईके को उनके ही कार्यकर्ता ठीक से नहीं जानते हैं तो जनता तो बहुत दूर हैं ओर इनके द्वारा क्षेत्र के लोकसभा क्षेत्र के किसी भी जिले मे सांसद रहते कोई विकास कार्य नहीं हुए।

कांग्रेस शासन ने 2009 मे नागपुर भुसावल ट्रेन चालू की थी जो विगत कई वर्षों से बंद पड़ी हैं हरदा से आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होतीं हैं । हमारी मांग हैं कि हरदा शहर मे ट्रैक की व्यवस्था काफी खराब हैं आए दिन डबल फाटक और ओवर ब्रिज नहीं होने कारण जाम लगता रहता हैं, जिसे दुरुस्त किया जाना चाहिए।

हरदा मे भाजपा के नेताओं द्वारा कृषि महाविद्यालय की घोषणा प्रत्येक लोकसभा विधानसभा चुनाव मे की जाती हैं लेकिन यह भी कोरी ही रह जाती हैं आज तक यहाँ कृषि महाविद्यालय की शुरुआत नहीं हो सकीं हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से शिक्षा से भी हरदा जिले को पिछड़ों की गिनती मे रखा हैं।

- Install Android App -

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में निराशा का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री अब झूठ का सहारा ले रहे हैं। वह लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए घृणास्पद भाषण दे रहे हैं।

देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और पीएम मोदी कह रहे हैं कि सब ठीक है। कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं। देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा।

सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल संदर्भ बनाकर विरोधियों पर झूठे आरोप मढ़ना यह भाजपा की प्रशिक्षण की खासियत है। देश की 140 करोड़ जनता अब इस झूठ के झांसे में नहीं आने वाली। हमारा घोषणापत्र हर एक भारतीय के लिए है। सबकी बराबरी की बात करता है। सबके लिए न्याय की बात करता है। कांग्रेस का न्याय पत्र सच की बुनियाद पर टिका है, भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को इतना नहीं गिराया, जितना मोदी जी ने गिराया है। युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों और पिछड़ों से जुड़े मुद्दों के सवालों का उत्तर देने के बजाय प्रधानमंत्री ने असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए देश मे अपनी रैलियों में झूठ बोला और अपमानजनक बयान दिए हैं। पहला चरण भाजपा लिए बहुत बुरा रहा लेकिन शायद स्थिति हमारे अनुमान से कहीं ज़्यादा खराब रहा हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र मे युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्ग और श्रमिकों के लिए न्याय की बात की हैं।

पीएम की जनसभा के लिए शासन प्रशासन द्वारा गांवों से भीड़ भरकर लाई जाएगी यह भीड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं की नहीं जिला प्रशासन की होगी प्रशासन द्वारा पीएम की सभा के लिए जनता को परेशान किया जा रहा हैं प्रशासन जनसभा के लिए स्कूल बंद की जा रही हैं शादियों के सीजन मे मंडिया बंद की जा रही हैं जिससे किसान को नुकसान होगा।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –