हरदा: कोतवाली पुलिस को उड़ा पेट्रोल पंप के पास एक सफेद रंग की बुलोरो पिकअप MP07 ZA3181 में अवैध रूप से गौवंश भर लेजाने की सूचना मिली। जिस पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये तत्काल टीम बना कर मौके पर पहुचीँ। एवं पिक को पकडकर तस्दीक किया । पिक अप में तीन गौवंश को अवैध रूप पिकअप मे क्रूरतापूर्वक ठूस ठूसकर भर परिवहन किया जा रहा था ।
पुलिस द्वारा पिकअप चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 562/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम , 11(1)डी पशुओं को प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 3/181 , 146/196, 130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा गौवंश को मुक्त करा कर श्री सीताराम रामचन्द्र गौशाला मुक्ति धाम रोड खेडीपुरा रोड हरदा में सुरक्षार्थ रखा गया ।
उक्त कार्यवाही में उनि अनिल गुर्जर थाना प्रभारी हरदा, सउनि संजय ठाकुर, प्रधान आरक्षक 217 करण साहू, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही ।