हरदा। पुलिस अधीक्षक , अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्ग दर्शन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 30.01.25 की रात्रि में कॉबिंग गस्त के दौरान अलग अलग टीमो का गठन कर दबिश दी गई थी गस्त के दौरान सुचना प्राप्त हुई की बड़ी नहर पर रहने वाला इमरान मिडिल स्कुल ग्राउण्ड़ में छिपकर अकेला बैठा है और उसकी कमर के पास एक देसी कट्टा व कारतुस है।
वह लुट करने वाला है, की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा धरपकड की गई जिस पर इमरान पिता यूसुफ उम्र 23 साल निवासी बडी नहर के पास छिपानेर रोड के पास से एक देशी कट्टा 315 बोर और पेट के दाहिने जेब से एक जिंदा कारतुस किमती 20000 हजार रुपये का मिलने पर जप्त कर आरोपी आरोपी के विरूध्द धारा 25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबध्द किया गया किया गया है जिसे आज न्यायालय पेश किया गया ।