हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा रामभरोस मुंडेल की सक्रियता को देखते हुए उन्हें सेवा सहकारी समिति मार्या. भोनखेडी़ में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। रामभरोस मुंडेल सेवा सहकारी समिति मार्या. भोनखेडी के समस्त शासकीय कार्यक्रमों/बैठकों में हरदा विधायक का प्रतिनिधित्व करेगें। उक्त नियुक्ति पत्र हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा अपने कार्यालय पर एक सादे समारोह के दौरान सौपा गया।
ब्रेकिंग