हरदा : कमल युवा खेल महोत्सव की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत गुरुवार को हैंडबॉल, शंतरज, वालीबॉल, टेबल टेनिस, फुटबॉल एवं योग प्रतियोगिताएं हुईं। इस प्रतियोगिता में स्थानीय श्रीरामानुज कोट निवासी, रेलवे विभाग में टीआई पद पर पदस्थ अश्विन स्वामी के सुपुत्र रामानुज स्वामी ने 14 से 19 बालक वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता में बाजी मार कर पहला स्थान ले कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस वर्ग अंश को द्वितीय तथा अनुज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
इष्ट मित्रों और परिजन ने रामानुज की इस उपलब्धि पर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।