Harda / Sirali : न्याय के मंदिर में बैठे भगवान कब दिलवाएँगे इंसाफ, पांच साल से दर दर भटक रहा बुजुर्ग पिता !
हरदा / सिराली : फटाखा व्यापारी प्रदीप अग्रवाल की सिराली के पास एक फटाखा फैक्ट्री है। जहा पर फटाखे बनाए जाते है। इस फैक्ट्री में एक आदिवासी समाज के युवक नरेंद्र मर्सकोले की मौत फैक्ट्री में हुए विस्फोट में हो जाती है। पीड़ित पिता पांच साल से न्याय के मंदिर में इंसाफ करने बैठे भगवान के आगे गुहार लगा रहा लेकिन आज तक उसे इंसाफ नहीं मिला। बेटे की मौत के बाद मां को लकवा लग गया। लेकिन इस परिवार को आज तक इंसाफ नहीं मिला। लेबर कोर्ट से आदेश के बाद भी आज तक फटाखा व्यापारी की संपत्ति कुर्क नही की गई।
देखे पूरा वीडियो –