Harda: जिले के सिराली थाना क्षेत्र के करीबी ग्राम गोमगांव में मंगलवार को 25 वर्षीय एक दिव्यांग युवती को जहरीले कीड़े ने कांट लिया । बुधवार को जिला अस्पताल में शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोमगांव में रहने वाले लालसिंह चौरसिया की बेटी मोनिका चौरसिया उम्र 25 वर्ष है। युवती शरीर से दिव्यांग है। जो चलने फिरने बोलने में असमर्थ है। वो घर में एक पलंग पर बैठी रहती थी।
मंगलवार रात को उसे अचानक उल्टियां होने लगी और कांपने लगी। जब परिजनों ने उसे देखा तो उसके उल्टे पैर के अनूठे में किसी कीड़े के काटने के निशान दिखाई दिए। जिसके बाद उसे लेकर तत्काल सिराली आए। जहां डॉक्टर्स ने उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जहां से हरदा आने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आज शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही खुलासा होगा।
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 07/08/2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे