ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

हरदा: 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा विशेष सदस्यता अभियान विधानसभा हरदा की कार्यशाला हुई संपन्न

हरदा।देशव्यापी सदस्यता अभियान 2 सितंबर से प्रारंभ होकर लगातार प्रत्येक जिले एवं विधानसभा में सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है कार्यकर्ता घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के रीति से आम जन को जोड़कर उन्हें सदस्य बना रहे हैं विशेष आवश्यकता अभियान जो 11 सितंबर से प्रारंभ होकर 17 सितंबर मोदी जी के जन्मदिन तक चलेगा।

- Install Android App -

इस हेतु कार्य की गति लाने के लिए हरदा विधानसभा की महत्वपूर्ण कार्यशाला कमल कुंज कार्यालय भारतीय जनता पार्टी में संपन्न हुई इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हरदा विधानसभा के सभी 274 मतदान केदो पर 7 दिन का समय देकर कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और पार्टी की रीति नीति समझते हुए सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ते हुए सदस्य बनेंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी देवी सिंह सांखला ने अभी तक सदस्य संख्या की जानकारी दी लगभग 4000 सदस्य हरदा विधानसभा में बन चुके हैं विधानसभा का कुल लक्ष्य 75000 कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना है इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत ,राजेश गोदारा, अंशुल गोयल अनीता अग्रवाल सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उक्त जानकारी दीपक नेमा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।