ब्रेकिंग
बीजेपी कार्यकर्ता का घर हुआ चोरी, मौके पर खाली प्लाट पुलिस थाने में की शिकायत , नही हुई कार्यवाही!  Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकू... रहटगांव: दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन का कार्यक्रम हुआ,  केंद्र सरकार ने जारी की पीएम आवास योजना की दूसरी लिस्ट, जल्दी देखे अपना नाम PM Awas Yojana 2nd List Ladli Behna Yojana 3rd Round: अब 21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी लाडली बहना योजना का लाभ, देखे पूरी खब... PM Awas Yojana Payment Status: 40, 000 रुपए की राशि हुई जारी, ऐसे देखे पहली किस्त की राशि मिली या नह... Kisan Credit Card Yojana: बिना गारंटी किसानों को मिलेगा ₹1.60 लाख तक का लोन, ऐसे करे आवेदन Onion Subsidy: प्याज की खेती के लिए किसानों को मिलेगी 12,000 रुपये की सब्सिडी, देखे पूरी खबर Big news छिपाबड़: बीती रात दो पक्षों में मारपीट एक की मौत, दो गंभीर घायल !  MP News: बंसल परिवार की बेटी बनेगी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बहु, बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की...

Harda: टिमरनी पुलिस ने जिलाबदर आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

हरदा: पुलिस अधीक्षक हस्दा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमस्नी की पुलिस टीम को गुडा निगरानी बंदमाश बैंकिग अभियान में जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

घटना का विवरणः-

पुलिस अधीक्षक महोदय हस्दा श्री अभिनव चौकसे व्दारा जिले के निगरानी गुंडा बदमाश एवं जिलाबदर आरोपियों की लगातार सघन बैंकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में आज दिनाँक 25/08/24 को थाना टिमरनी पुलिस व्दारा जिलाबदर आरोपी बटी कुचबंदिया को जिलाबदर आदेश के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया है।

 

- Install Android App -

घटना का विवरण इस प्रकार है कि थाना टिमरनी के निगरानी बंदमाश बंटी कुचबंदिया को जिला दण्डाधिकारी महोदय हरदा व्दारा दिनाँक 22/04/2024 को जिला हरदा एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले नर्मदापुरम, खंडवा, देवारा, सिद्धोर, बैतूल की सीमाओ से छः माह की अवधी के लिये जिलाबदर किया गया था। जो उक्त आदेश के पालन में आरोपी बंटी कुवबंदिया पिता चंदालाल कुचबंदिया उम्र 27 वर्ष निवासी लाईन पार टिमरनी को जिलाबदर आदेश तामील कराकर हरदा जिले के सीमावर्ती जिलो से बाहर जिलाबदर किया गया था। ।

जो आज दिनाँक 25/08/24 को मुख्ाबिर व्दारा सूचना मिली कि उक्त जिलाबदर आरोपी बंटी कुचबंदिया चोरी छिपे अपने घर आया हुआ है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस व्दारा मौके पर पहुँच कर मुखबिर को निशदेिही से घेराबंदी कर उक्त जिलाबदर आरोपी बंटी कुचबंदिया को लौईन पार पोखरनी रोड बायपास पुलिया के पास पकड कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी बंटी कुतबंदिया के विरूध्द थाना टिमरनी पर अपराध क्रमांक 391/24 धारा 5/14 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जो आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में त्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल हरदा मे बंद किया गया।

पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः

जिलाबदर आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी सजय चौकसे की टीम सर्जन माधव भाट, प्र.आर.364 राममोहन विवाम, आर 362 धर्मेन्द पटवारी की रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई हैं।